– ख़बर यूपी के बलिया में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया है, जिसमें दो सिपाही घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिराम राजभर के द्वारा सार्वजनिक नाली का निर्माण कराया जा रहा था, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया।
दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप था कि ग्राम प्रधान 10 मीटर की दूरी पर नाली का निर्माण नहीं करा रहे थे, बल्कि उनके सामने से 100 मीटर की दूरी तक नाली का निर्माण कराकर पानी गिरा रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें जमकर ईंट-पत्थर चले और दो सिपाही घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमे पांच महिलाओं समेत तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।
