- कुमारडुभी ओपी थाना क्षेत्र के चिरकुंडा सिलीबड़ी से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पैसों के लेन-देन को लेकर दोस्ती का रिश्ता खून से रंग गया। एक युवक ने अपने ही दोस्त और पड़ोसी पर चाकू से कई वार कर दिए।
- घायल युवक की पहचान आफताब अंसारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, करीब 10 दिन पहले आफताब ने अपने दोस्त व पड़ोसी मुन्ना को एक लाख रुपये उधार दिए थे। रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजा बताए जाते हैं।
- बीते दिन जब आफताब ने अपने पैसे की मांग की तो मुन्ना ने टालमटोल शुरू कर दी। देर शाम वह आफताब को बहाने से जंगल की ओर ले गया और कहता रहा कि कोई व्यक्ति रुपये लेकर आ रहा है। काफी देर इंतजार के बाद जब कोई नहीं आया और दोनों लौटने लगे, तभी पीछे बैठे मुन्ना ने अचानक चाकू से आफताब पर हमला कर दिया।
- उसने गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर वार किए। गंभीर रूप से घायल आफताब किसी तरह बचकर अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद के SNMMCH रेफर किया गया।
- अस्पताल में इलाजरत आफताब ने बताया कि उसने दोस्ती और भरोसे के आधार पर पैसे दिए थे, लेकिन जब उसने रकम लौटाने की मांग की तो जानलेवा हमला कर दिया गया।
- वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी मुन्ना फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
