नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के दयालपुर मौजा में निर्माणाधीन 132/33 केवी ग्रिड को लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने परियोजना की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। यह ग्रिड नालंदा का आठवां ग्रिड होगा, जिसके लिए 4.68 एकड़ भूमि ली जा रही है। इसमें से 34.875 डिसमिल भूमि का अधिग्रहण प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसे दो से तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ग्रिड से चंडी, हरनौत और अस्थावां तक 132 केवी संचरण लाइन डाली जा रही है, जिसमें 140 स्थानों पर फाउंडेशन और 110 स्थानों पर इरेक्शन कार्य पूर्ण हो चुका है। कुछ जगहों पर स्थानीय कारणों से कार्य बाधित है, जिसे लेकर डीएम ने संबंधित एसडीओ को तुरंत समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ग्रिड के चालू होते ही चंडी, हिलसा, नूरसराय समेत कई इलाकों में वोल्टेज समस्या दूर होगी और बिजली आपूर्ति सुदृढ़ होगी।
