एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद हुआ। शांतिनिकेतन थाने से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था। महिला के चेहरे पर खून लगा हुआ था और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे। शांतिनिकेतन थाने ने रक्तरंजित शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शांतिनिकेतन थाने के प्रभारी निरीक्षक मौके पर मौजूद थे। पर्यटन स्थल सोनाझुरी खोवाई शिल्पी हाट में हंगामा मच गया।
पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि बदमाशों ने महिला की हत्या कहीं और की और उसे सोनाझुरी खोवाई हाट में फेंक दिया। शांतिनिकेतन थाना घटना की जाँच कर रहा है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
