आज दिनांक 03.09.2025 को सेल – CCSO के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सेल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट श्री संजीव कुमार सिंह जी ने सभी को बताया कि आगामी 4, 5, 6 एवं 7 सितंबर को जीवन ज्योति संस्थान के साथ मिलकर हमलोग कॉर्पोरेट समाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन जीवन ज्योति विशेष विद्यालय, बेकारबंध, धनबाद में करने जा रहे हैं।
इसके अंतर्गत धनबाद में पहली बार दिव्यागजनों को निःशुल्क उन्नत तकनीक के मॉड्यूलर पैर लगाए जाएंगे जो कि जयपुर फुट से कही ज्यादा आरामदायक और हल्के वजन का होगा। उन्होंने बताया कि विगत 28 से 30जून का मॉड्यूलर कृत्रिम अंग के लिए 130 लोगों का पंजीकरण एवं मापी शिविर का आयोजन किया गया था जिसका वितरण इस शिविर में किया जाएगा। साथ ही 4 सितम्बर को नए लाभार्थियों का मापी लिया जाएगा एवं 5,से 7 सितंबर तक जून में पंजीकृत लाभार्थियों को उनके मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरीत किए जाएंगे।
साथ ही ऑन स्पॉट भी पंजीकरण कर अधिक से अधिक लोगों को इसे लाभान्वित करवाने का हमारा प्रयास रहेगा इस शिविर में जीवन ज्योति संस्थान (रोटरी क्लब ऑफ धनबाद) हमें तकनीक एवं कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने में सहयोग प्रदान कर रही है। जैसा कि आप सभी को पता है कि हम सब के जीवन से स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया किसी न किसी रूप से जुड़ा रहता है उसी क्रम में हमारी ओर से दिव्यागजनों के लिए ये एक छोटा सा सार्थक प्रयास उनके जीवन को सुग्मय बनाने का है।
जिन लाभुकों को इस शिविर में कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे उनके रख रखाव एवं उनके प्रशिक्षण की जिम्मेदारी जीवन ज्योति संस्थान उठाएगी। आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेल – कोलियरी डिविजन के एग्जीक्यूटी डायरेक्टर श्री संजीव कुमार सिंह, श्री राजीव तिवारी ( चीफ जनरल मैनेजर) श्री योगेंद्र कुमार पासवान (निदेशक, मानव संसाधन), श्री शशी धर प्रसाद (जनरल मैनेजर), श्री नवल उपाध्याय (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद) श्री विकास शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन, श्री संजीव बेयोत्रा, आदि उपस्थित थे।
