खबर रोहतास जिला के काराकाट से है। जहां गोररी में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की गई है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे। अगर चुनाव लड़ने की बात होगी तो वह अपने जन्मभूमि करगहर या फिर राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। इस पर अंतिम फैसला पार्टी लेगी। हालांकि करगहर उनकी जन्मभूमि है, इसलिए संभावना है कि वह वहीं से चुनाव लड़ें, लेकिन इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि ये लोग सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। बता दें कि सासाराम के करगहर प्रखंड का मोकर प्रशांत किशोर का पैतृक गांव है।
सभा में समर्थकों ने जेसीबी मशीन से प्रशांत किशोर पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
