झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह पांडे बस्ती में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।
उमेश गुलगुलिया ने अपनी पत्नी सोनिया देवी की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया।
आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
परिजनों का आरोप है कि उमेश शराब के नशे में आए दिन सोनिया को मारता-पीटता था। परिवार ने दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
📌 पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
