धनबाद बैकवर्ड क्लास ओबीसी कोल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के कोल इंडिया महासचिव जय बहादुर सिंह यादव ने बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता पर कोल इंडिया के आदेशों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।
जय बहादुर यादव ने बताया कि कोल इंडिया मुख्यालय में हुई वार्ता के दौरान यह तय किया गया था कि ओबीसी एसोसिएशन को चलाने के लिए कोल इंडिया के सभी इकाइयों में कार्यालय आवंटित किया जाएगा। कोल इंडिया के आदेश के तहत ईसीएल, सीसीएल, डब्लूसीएल और एनसीएल सहित अन्य इकाइयों ने नि:शुल्क कार्यालय आवंटित कर दिया, लेकिन बीसीसीएल के सीएमडी ने कार्यालय आवंटित करते समय बिजली शुल्क वसूलने का प्रावधान कर दिया।
इस निर्णय से ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों में नाराजगी है। जय बहादुर यादव ने यह भी आरोप लगाया कि बीसीसीएल में एक हजार से अधिक आवास और बंगलों पर अवैध कब्जे किए गए हैं, लेकिन अधिकारी केवल वसूली में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल की जमीन पर भी अवैध कब्जा जारी है, और भूसंपदा विभाग मूक दर्शक बना हुआ है।

