धनबाद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, और पुलिस उपाधीक्षक यातायात अरविंद कुमार सिंह ने छात्रों और शिक्षकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। सभी को कहा गया कि वे पहले स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार और दोस्तों को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम के अंतर्गत रणधीर वर्मा स्टेडियम में पतंग उड़ाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी और अन्य अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ इस अनोखे अभियान में हिस्सा लिया।




