बादल फटने से नवविवाहित दंपती की माैत, राज्य से 470 सड़कें बाधित, कई उपमंडलों में स्कूल बंद !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज पांच जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। चंबा में भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त हो गया और पति-पत्नी की माैत हो गई।

हिमाचल प्रदेश में बीती रात से लगातार जारी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। राज्य में सोमवार सुबह 10:00 बजे तक दो नेशनल हाईवे सहित 470 सड़कें बाधित रहीं। इसके अतिरिक्त 1199 बिजली ट्रांसफार्मर व 676 जल आपूर्ति योजनाए प्रभावित हैं।

मंडी जिले में सबसे अधिक 310 सड़कें व 390 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं।  चंबा की चड़ी पंचायत में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। मलबे की चपेट में आने से मकान गिर गया और अंदर माैजूद नवविवाहित दंपती की इसकी चपेट में आने से माैत हो गई। मृतक की पहचान पल्लवी पत्नी सन्नी और सन्नी के रूप में हुई है। महिला पति के साथ मायके आई थी और इसी दाैरान यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रशासन को भी सूचित किया।

विधानसभा क्षेत्र चुराह में आज स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। वहीं  मंडी के थुनाग में  हालात फिर बिगड़ गए हैं। नदी उफान पर होने से लोगों के घरों को खतरा बना हुआ है। बारिश के चलते उपमंडल में आज सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया है।

इसी तरह शिमला जिले के  कुमारसैन, रोहड़ू, जुब्बल, चाैपाल, जलोग सुन्नी, ठियोग में भी आज सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। किन्नाैर जिले की सांगला वैली में सोमवार सुबह बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। वैली के चार नालों और एक खड्ड में बाढ़ आने से कई बीघा जमीन बह गई। वहीं, सैकड़ों सेब के पौधे फल समेत राजमाह और आलू जैसी नकदी फसलें नष्ट हो गईं।

office
Author: office

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool