बोकारो की विधायक श्वेता सिंह को इस मुद्दे पर आवाज उठानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा
बोकारो :-बोकारो के एक अस्पताल मेडिकेंट हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन कराने आई महिला सबीना किस्कू की मौत हो गई.कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही से सबीना की मौत हुई है.बालमुचू ने बताया कि सबीना का ऑपरेशन 7 जुलाई 2025 को हुआ था, लेकिन डॉक्टर की गलती से उसकी आंत कट गई, जिससे हालत बिगड़ती चली गई और 11 जुलाई को उसकी मौत हो गई.उन्होंने कहा कि पथरी जैसे छोटे ऑपरेशन के लिए अस्पताल ने 50 हजार का इलाज बता कर करीब 2 लाख रुपये तक वसूल लिए, लेकिन इलाज के नाम पर लापरवाही की गई।
डर के कारण FIR नहीं
सबीना के पति बोकारो रेलवे कॉलोनी में रहते हैं और गोड्डा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत की बात कही, तो उन्हें धमकी दी गई कि
“अगर एफआईआर करोगे तो उल्टा तुम पर ही केस कर देंगे।”
डर के कारण उन्होंने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
बालमुचू बोले ये लापरवाही नहीं, हत्या है
प्रदीप बालमुचू ने इस घटना को सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि एक तरह की हत्या बताया और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मामले की जांच करवाने की मांग की है।
MLA पर भी उठाए सवाल
बालमुचू ने कहा कि जिस अस्पताल में यह घटना हुई है, उसका मालिक खुद पहले बोकारो का विधायक रह चुका है.उन्होंने सवाल उठाया कि बोकारो की वर्तमान विधायक श्वेता सिंह को इस मुद्दे पर आवाज उठानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा.
प्रेस वार्ता में मौजूद नेता
प्रेस वार्ता में कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए मृत्युंजय शर्मा, मनोज कुमार, कौशल कुमार, महावीर सिंह चौधरी, अजीत सिंह चौधरी, सुशील झा, देवेंद्र चौबे आदि थे.

