भागलपुर सज्जादानशी सह मुतवल्ली वक्फ सय्यद शाह इनायत हसन (वक्फ 159) के सय्यद शाह फखरे आलम हसन द्वारा शाह मार्केट में नाले और छज्जा के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई थी इसी बीच निर्माण कार्य में कुछ लोगों ने बाधा डाल दी बताया गया कि छत की ढलाई के दौरान शाह मार्केट के ही पास रहने वाले कुछ अज्ञात लोगों ने नाली निर्माण के कार्य में बाधा डाली और खानकाह के मजदूरों को जातिसूचक शब्द कहे और गालियाँ दी मजदूरों को धमकी दी गई कि अगर काम किया तो जान से मार देंगे पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मोहम्मद आज़ाद, इक़बाल, रिज़वान, रेहान पिता अनवारुल हक समेत कई अन्य लोगों ने हाथ में लाठी-डंडे लेकर खानकाह-ए-पीर दमरिया शाह के सज्जादानशीन शाह फखरे आलम हसन और उनके परिवार को भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं और हत्या कर जमीन में गाड़ देने की धमकी दी।घटना की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें पांच नामजद और 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है
