खबर यूपी के जनपद सोनभद्र से है ….. घोरावल थाना क्षेत्र के विसुंधरी गांव में सोमवार रात एक व्यक्ति की लाठी डंडे से हमला कर हत्या कर दी गई। मामूली विवाद के बाद जमीन के मालिक ने अपने बेटों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया और मौके से परिवार समेत फरार हो गया। पुलिस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही
जानकारी के मुताबिक घोरावल कोतवाली के विसुंधरी गांव निवासी मृतक बाबूलाल 45 वर्ष की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता कन्हैया पुत्र स्व. जोखन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि खुटहा गांव निवासी सीताराम ने बाबूलाल से खेत में काम करने के लिए कहा था, इसके बाद बाबूलाल खेत में खाद डाल रहा था। बताया गया कि उक्त खेत विसुंधरी गांव निवासी कैयर पुत्र शिवधानी का है, जो सीताराम के पास गिरवी रखा हुआ है। कैयर ने सीताराम से कहा कि वह खेत में बाबूलाल से खाद न डलवा के किसी दूसरे मजदूर से खाद डलवाए, जिसके बाद बाबूलाल वहां से अपने घर चला गया,और खेत मे खाद डालना बंद कर दिया बाबूलाल सोमवार को रात्रि करीब 8 बजे अपने घर जा रहा था। इसी दौरान अपने घर के पास सड़क पर कैयर, उसके तीन बेटे, पत्नी और बहु ने बाबूलाल को लाठी डंडे से बुरी तरह पीटने लगे। अकेला होने के कारण बाबूलाल मौके से भाग नहीं सका। आरोपियों ने उसे दौड़ा कर लाठी डंडे से काफी मारा पीटा, बाबूलाल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे। उन लोगों के पहुंचने पर हमलावर आरोपी मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से बाबूलाल को सीएचसी घोरावल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
