धनबाद जिला शौण्डिक संघ महिला मंच की ओर से रविवार को शुभ सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पारंपरिक तरीके से सुहाग, श्रृंगार, मेहंदी, कुमकुम और झूला के साथ सावन का पावन उत्सव मनाया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सावन गीत गाए, झूला झूला और आपसी मेलजोल के साथ त्योहार का आनंद उठाया। बच्चों द्वारा फुलेरा, पेंटिंग और नाट्य प्रस्तुति भी की गई, जिसमें शिव-पार्वती की पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. रानी राजश्री ने कहा, यह आयोजन हमारी संस्कृति, एकता और नारी शक्ति का प्रतीक है। समाज की हर महिला ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया है। संघ की सचिव मौसमी साहा ने बताया कि यह कार्यक्रम सावन मनभावन उत्सव के रूप में हर साल आयोजित किया जाता है। सभी सखियां मिलकर झूला झूलती हैं, सावन गीत गाती हैं और खुशियों को एक-दूसरे के साथ बांटती हैं। बच्चों ने यह संदेश दिया कि खुशी बांटने से ही बढ़ती है।
आयोजकों ने बताया कि अगले वर्ष भी यह आयोजन और अधिक भव्यता से किया जाएगा ताकि पारंपरिक संस्कृति और आपसी जुड़ाव को लगातार जीवित रखा जा सके।
