धनबाद में कर्ज से परेशान होकर एक महिला ने अपनी किडनी बेचने का प्रयास किया ,लेकिन किडनी बेचना और खरीदना कानूनन अपराध है। मामला धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली 28 वर्षीय महिला पूजा देवी अपने बेटे के साथ कुछ दिन पहले शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची थी और अपनी एक किडनी बेचने की कोशिश किया उस समय महिला को समझा कर वापस घर लौटा दिया,जब इसकी सूचना धनबाद विधायक राज सिन्हा को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद महिला के घर पहुंची बताया जा रहा है कि महिला एक दुकान चलती है और दुकान चलने के लिए बैंक से चार लोन ले चुकी है जिसे चुकाने में काफी परेशानी हो रही थी महिला ने सोचा कि अपनी एक किडनी बेच कर लोन चूकता कर दूंगी वही धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बताया कि खबर के माध्यम से पता चला कि महिला अपने बच्चे के साथ SNMMCH अस्पताल किडनी बेचने गई थी आज महिला से मिल कर पता चला कि महिला बैंक के लोन के कर्ज से परेशान थी जिस कारण से लोन जाम नहीं कर पा रही थी आज बैंक से बात कर समय देने को कहा है बैंक ने भी महिला को एक आवेदन लेने को कहा है ताकि बैंक से बात कर महिला को समय मिल सके ।
