[6:35 AM, 8/3/2025] +91 70043 06539: ,दो महीने से किन्नर समूह बिजली मेंटेनेंस कर्मी से बिजली ठीक कराने के लिये लगा रही थी चक्कर,किन्नरों का फूटा गुस्सा,सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, प्रदर्शन के दौरान मेंटेनेंस कर्मी को देख भड़की, लात मुक्का,थप्पड़ से कर दी जमकर पिटाई, रिश्वत मांगने का लगाया आरोप,
एंकर — धनबाद के लोयाबाद 7 नम्बर में पिछले दो महीने से लगभग 20 घरों में बिजली नही रहने से किन्नर समूह सहित अन्य लोग परेशान है।लोयाबाद 7 नम्बर किन्नर समूह के साथ अन्य लोग रह रहे है।बिजली को ठीक करने को लेकर किन्नर समूह सहित अन्य 2 महीने से बिजली कार्यालय,मेंटेनेंस कर्मी का चक्कर लगा रही थी।लेकिन इसे लेकर कोई गम्भीरता बिजली मेंटेनेंस कर्मी ने दिखाया।बिजली ठीक करने की जगह बहाना बनाते रहा।
बिजली मरम्म…
[6:35 AM, 8/3/2025] +91 70043 06539: कर्ज से परेशान होकर महिला पहुंची धनबाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल किडनी बेचने का किया प्रयास।
