ख़बर यू पी के बलिया जनपद में पंचायती राज विभाग द्वारा भेदभाव पूर्ण आदेश को बालिय में भी जिला पंचायतिराज अधिकारी ने भी जारी किया निर्देश DM बालिय ने कहा रूटीन में एक पत्र CDO और DPRO को गया था पंचायती राज निदेशालय से DPRO ने शायद ध्यान नही दिया होगा और वो पत्र जारी किया और उन्होंने उसको निरस्त भी कर दिया ऐसी कोई खास बात नही है उसमें ।ऐसा कोई अधिकारी की मंशा नही थी लेकिन उन्होंने उसे वापस ले लिया हैं।
