कहलगांव में वोटर लिस्ट से 45 हजार नाम गायब: कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर जताया विरोध

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि भागलपुर जिला के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के नाम पर लगभग 45,000 वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन एक स्थानीय होटल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं भावी प्रत्याशी मोहम्मद कलाम उद्दीन ने की प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ साजिश बताते हुए कहा कि इतने बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम काटना आम जनता के अधिकारों का हनन है उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि इसकी जांच कराई जाए और वोटर लिस्ट में सभी वास्तविक मतदाताओं के नाम तत्काल जोड़े जाएं इस अवसर पर रवि कुमार, इंटक जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस इस बार विकास, बेरोजगारी, शिक्षा और स्थानीय समस्याओं को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी राजद नेता चक्रपाणि हिमांशु ने भी गठबंधन धर्म निभाते हुए कहा कि भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार ने कहलगांव क्षेत्र को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा है अन्य प्रमुख उपस्थित नेताओं में गौतम बनर्जी (युवा अनुमंडल अध्यक्ष, कांग्रेस), मोहम्मद उमर कलाम (युवा कांग्रेस), और शाहनवाज आलम शामिल थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश नहीं रोकी गई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा कांग्रेस ने साफ किया कि वह इस बार जनता के मुद्दों और लोकतंत्र की रक्षा को लेकर मजबूती से चुनाव लड़ेगी

office
Author: office

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool