धनबाद की लाइफ लाइन माने जानेवाले गया पुल अंडरपास की हालत दिन पर दिन बद्तर होती जा रही है. अंडरपास में बने गड्डों के कारण वाहनों की रफ्तार थम गयी है.
आलम यह है कि बैंक मोड़ से श्रमिक चौक तक 1.4 किलोमीटर के पांच मिनट के सफर को तय करने में घंटो लग रहे हैं. अंडर पास सड़क के गड्ढे की भराई को लेकर विधायक राज सिन्हा ने नगर आयुक्त से वार्ता करने पहुंच
गयापुल अंडरपास की यह सड़क रांची और बोकारो से धनबाद को जोड़नेवाली यह एकमात्र सड़क अब ट्रैफिक जाम का स्थायी केंद्र बन चुकी है. सुबह नौ बजे से 11 बजे और शाम चार से छह बजे तक गाड़ियों की रफ्तार पैदल से भी धीमी हो जाती है. यह एक दिन की बात नहीं बल्कि हर दिन की यही स्थिति है. अंडरपास के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. लगातार हो रही बारिश भी इसकी मरम्मती में रोढ़ा बन रही है. गड्ढे की तत्काल भराई करा अमजनों के आवागमन को सुचारु करने को लेकर विधायक राज सिन्हा ने नगर आयुक्त रविराज शर्मा से मिले. वार्ता में विधायक की ओर से बताया गया कि गड्ढे की भराई नहीं होने से लगातार जाम लग रहा है लोग परेशानी में हैं. विधायक ने मिडिया को बताया कि वार्ता में बताया गया कि बारिश के कारण मराम्मती कार्य नहीं हो पा रहा है. विधायक ने बताया कि कई और भी जन समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से वार्ता हुईं है.
