धनबाद: “आपनो घर” सोसाइटी में ED की बड़ी कार्रवाई, 200 करोड़ की GST चोरी का मामला उजागर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद के पॉश इलाके “आपनो घर” सोसाइटी में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी झरिया के व्यापारी अमित अग्रवाल से जुड़े जीएसटी चोरी के मामले में की गई है, जिसकी अनुमानित राशि 200 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अमित अग्रवाल पर फर्जी कंपनियों और बिलों के माध्यम से बड़े पैमाने GST चोरी कर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने का आरोप है। छापेमारी ED और जीएसटी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में की जा रही है। ED की टीमों ने “आपनो घर” के साथ-साथ झरिया स्थित उनके कई व्यावसायिक व आवासीय परिसरों पर एक साथ दबिश दी। तलाशी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और नकदी जब्त की गई है।आपनो घर” सोसाइटी और झरिया क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। ED की टीम द्वारा छानबीन देर शाम तक जारी रहने की संभावना है। मामले से जुड़े कई अन्य कारोबारी और बिचौलिए भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

office
Author: office

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool