बर्टांड स्थित पंडित क्लीनिक रोड की वर्षों से जर्जर स्थिति और बरसात में बदतर हालात से परेशान स्थानीय लोगों ने आखिरकार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पिछले 7-8 वर्षों से यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बरसात के मौसम में पानी भर जाने से सड़क का अस्तित्व ही नजर नहीं आता, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं और बच्चे-बुजुर्ग भी इसका इस्तेमाल करते हैं, जिससे हादसों का खतरा और बढ़ जाता है।
निवासियों ने कई बार नगर निगम और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। अब समाजसेवी संतोष चौधरी के नेतृत्व में बर्टांड मोहल्लावासी 8 अगस्त 2025 से सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
हड़तालियों का कहना है कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता या कोई ठोस लिखित आश्वासन नहीं मिलता,तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
