भाई-बहन के अटूट प्रेम और धार्मिक आस्था का प्रतीक रक्षाबंधन नालंदा जिले में पारंपरिक श्रद्धा, उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन और सावन पूर्णिमा के दुर्लभ संयोग ने इस दिन को और भी विशेष बना दिया।
सुबह से ही घरों में उल्लासपूर्ण माहौल था। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधकर उनकी लंबी उम्र और समृद्ध जीवन की कामना की, जबकि भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार देकर जीवनभर रक्षा का वचन दोहराया।
शहर से लेकर गांव तक पर्व को लेकर उत्सव जैसा वातावरण रहा। बाजारों में राखी, मिठाई और उपहारों की दुकानों पर दिनभर भीड़ उमड़ी रही। हर वर्ग और आयु के लोगों ने इस पर्व को भावनात्मक जुड़ाव और पारिवारिक प्रेम के साथ मनाया।
सावन की पूर्णिमा को धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व प्राप्त है। इसी पावन अवसर पर नालंदा के संवाददाता नक्षत्र न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने अपने आवासीय भवन के निर्माण हेतु विधिवत भूमि पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार, हवन और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न इस आयोजन में परिजन, शुभचिंतक और सामाजिक क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल हुईं।
जिले में शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे। प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती रही, जिससे लोग बेफिक्र होकर पर्व का आनंद ले सके।
रक्षाबंधन और सावन पूर्णिमा का यह संगम नालंदा वासियों के लिए खुशियों की दोहरी सौगात लेकर आया। जहां एक ओर प्रेम और भाईचारे की डोर मजबूत हुई, वहीं दूसरी ओर आस्था और संस्कारों की गूंज ने वातावरण को पवित्रता से भर दिया।
