भागलपुर में आई बाढ़ का सबसे गहरा असर इंसानों के साथ-साथ मवेशियों पर भी देखा जा रहा है भागलपुर इलाके के राहत शिविरों में इंसानों से ज्यादा संख्या में गाय, भैंस और बकरियां मौजूद हैं गरीब परिवारों के लिए ये मवेशी उनकी सबसे बड़ी पूंजी हैं, लेकिन राहत शिविरों में अब तक इनके लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था नहीं हो पाई है मवेशियों की भूख से व्याकुल कराह और भैंसों की उदास आंखें प्रशासन का ध्यान खींच रही हैं इस पर भागलपुर के एसडीएम ने बताया कि जहां-जहां बाढ़ पीड़ितों के शिविर लगाए गए हैं, वहां लोगों के रहने, खाने और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोग अपने मवेशियों चाहे बकरी हों या भैंस को अपने साथ रखते हैं, और प्रशासन ने इनके लिए चारे की व्यवस्था भी की है। साथ ही, शिविरों में जानवरों के इलाज के लिए दवाओं की आपूर्ति और स्वास्थ्य देखभाल की विशेष व्यवस्था की जा रही है, ताकि बाढ़ पीड़ित लोगों के साथ उनके मवेशियों को भी किसी तरह की परेशानी ना हौ
