धनबाद में सड़क पर खूब सियासद देखने को मिल रही है। धनबाद का गया पुल अंडरपास का सड़क लगभग 2 महीने से खराब है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं इससे दो किलोमीटर तक लंबी जाम लग रही है, 5 से 10 मिनट का रास्ता तय करने ने 1 घंटे लग रहे है। इसे लेकर कुछ सामाजिक संगठन सड़क पर उतरने की चेतावनी दी। इधर कल शाम धनबाद सांसद ढुल्लू महतो पहुंचे, 2 हाईवा स्टोन डस्ट गिराकर सड़क मरम्मत का प्रयास किया। वही कांग्रेस आज सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन से जल्द सड़क मर्मत की मांग किया। कांग्रेस नेता और बीस सूत्री के उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क मर्मती का कार्य प्रशासन का है हम प्रशासन पर दबाव बना सकते है, सांसद सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए किए । कहा सांसद द्वारा डस्ट गिरवाने से सड़क और खराब हो गया है।
