धर्माबांध गोलीकांड: मुख्य अभियुक्त समेत चार गिरफ्तार, अवैध हथियार और नकदी बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद के धर्माबांध ओपी और मधुबन थाना क्षेत्र में 9 जनवरी को हुए गोलीबारी, बमबाजी और आगजनी की घटना में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने सघन अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मुख्य अभियुक्त कारु यादव उर्फ देवेंद्र यादव भी शामिल है, जो आसाकोठी खटाल, मधुबन का रहने वाला है। पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर पुलिस ने 7.65 एमएम का देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोलियां और सात लाख पचासी हजार नौ सौ रुपये नकद बरामद किए हैं।

इस मामले में पहले से दर्ज मधुबन थाना कांड संख्या 01/25, 02/25 और 03/25 के तहत ये गिरफ्तारियां की गई हैं। पुलिस का दावा है कि इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से मामले की कड़ी को जोड़ने और अन्य अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai