महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय झारखंड है 31 जुलाई को देवघर एम्स में दीक्षांत समारोह भाग लेगी जबकि 01 अगस्त को धनबाद IIT ISM के दीक्षांत के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेगी। इसे लेकर धनबाद जिला प्रशासन और IIT ISM प्रशासन तैयारी लग गया है। डीसी आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार आज IIT ISM पहुंचे और पूरे कैंपस का निरीक्षण किया कार्यक्रम स्थल लेकर गेस्ट हाउस तक निरीक्षण किया गया साथ ही सड़क रूट और बरवाअड्डा हवाई अड्डा का भी निरीक्षण किया गया। SSP ने देर रात भी सड़क का निरीक्षण कर अवैध कट को बंद करने का निर्देश दिया। मीडिया से बात करते हुए डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि राष्ट्रपति का 1 अगस्त को IIT ISM में कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण किया जा रहा, सड़क से भी अतिक्रम हटाया जा रहा है वहीं एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे रूट का निरीक्षण किया गया जहां जो कमियां होगी उसे ठीक किया जाएगा, बताया कि कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधिकारी और जवान की भी प्रतिनियुक्ति होगी।
