कछला से गंगा लेकर आए कांवरियों का मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वागत किया इस मौके पर कांवरियों के ऊपर फूलों की बौछार की गई पटके पहनाए गए और बम बम भोले के जयकारे लगाए गए।
मुस्लिम समाज के लोग रोडवेज बस स्टैंड के समीप कलीम शमसी के प्रतिष्ठान पर एकत्र हुए और गंगाजल लेकर आने वाले कांवरियों का अभिनंदन किया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल,सैयद शोएब अली,कलीम शम्सी, समीउद्दीन शमसी,अबरार, सोनू महातिया,खुर्रम,सैयद मोहसिन अली, सद्दाम,नदीम वारसी,मोहम्मद फुरकान, इरफान,गुलाम रसूल, गुफरान,तारिक अली, अबरार हुसैन,अभिषेक सिंह, हसीन आतिशबाज,शाहिद हुसैन,सभासद राशिद हुसैन, सभासद साकेत सक्सेना, वतनदीप मिश्रा,मोहम्मद शरीफ,इकबाल हजरत, निज़ाक़त अली कादरी, विपिन कुमार राजू फौजी सहित काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
