सिंदरी:सोमवार को साढ़े चार बजे रंगामाटी क्षेत्र में लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी के स्कूल बस संख्या बी आर-१७पी-3786 जिसका सारा कागजात २०२० में फेल हो चुका है से रंगामाटी नियर सवेरा क्लब के रहने वाले मिश्री लाल साव उम्र 62 वर्ष लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी के बस से बुरी तरह से दुर्घटना ग्रस्त होगये।परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन माथे में ज्यादा चोट लगने के कारण मंगलवार को मिश्री लाल की मृत्यु होगई।मृतक के बड़े साले रमेश साव ने बताया की मानवता के नाते भी लायंस पब्लिक स्कूल प्रवंधन के लोग सूचना के बाउजूद हाल चाल पूछने तक भी अस्पताल नहीं गये।मिश्री लाल के मरने के बाद समझौता का दबाव बना रहे हैं। सिंदरी के आम जनता को यह जान कर आश्चर्य होरहा है कि विद्यालय प्रवंधन वर्षो से रजिस्ट्रेशन फेल बस से छात्र छत्राओं को ढो रहे हैं जो सरकारी राजस्व का नुकसान तो हैं हीं छात्रों के जीवन से खिलवाड़ है।लायंस स्कूल प्रवंधन छात्र छात्राओं से बस भाड़ा भी असूल करती है लेकिन सरकारी रोड टैक्स,इंसोरेंस, धुंआ परमिट का पैसा सरकार को नहीं भुगतान करती है जो एक अपराध है।शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग को इस बात पर ध्यान देते हुए न्यायोचित कार्यवाही करना चाहिए।
