पीरपैंती प्रखंड के कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर पीरपैंती प्रखंड के दियरा छेत्र बाखरपुर, बाबुपुर, श्रीमतपुर हजुरनगर, गोबिंदपुर, परशुरामपुर, एकचारी, खावासपुर, श्रीमतपुर गोपालिचक पंचायत सहित दियरा छेत्रों मे बाढ़ की पानी तेजी से बढ़ रही है वही श्रीमतपुर हजूरनगर पंचायत के मुखिया उत्तम साह,खावासपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप मंडल ने जानकारी दिए की पानी तेजी से बढ़ रही है मरगंग पुल कालिप्रसाद सहित कई जगह सड़को पर पानी प्रवेश कर गया है कई घरों मे पानी घुस गया है मवेशी का चारा के लिए परेशानियों का सामान करना पड रही है क्योंकि किसानों का सारा फसल पानी मे लगभग डूब चूका है जो ऊंचा स्थान है वहाँ भी इस प्रकार तेजी से पानी बढ़ता रहा तो आने वाला एक से दो दिन मे रास्ता सहित गाँव के सभी घरों तक पानी पहुँच सकती है। स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा गाँव मे जिस लोगों के घर पानी घुस चूका है उन सभी लोगों को सरकारी भवन मे रहने के लिए व्यवस्था की जा रही है। इस बाढ़ की गति को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन को बाढ़ पीड़ित छेत्रों पर ध्यान देनी की जरूरत है ताकि इस आपातकालीन मे जनता को सहयोग मिल सके

office
Author: office

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool