धनबाद जिला के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अन्तर्फ़ उदयपुर पुराना क्रसर के समीप गुरुवार की देर रात बीना नंबर स्कार्पियो पर सवार अपराधियों ने बाइक से घर जा रहे व्यवसायी जगरनाथ चौधरी पर गोली चला दी। घटना में बाल बाल व्यवसायी बच गया।गोली बाइक की टँकी में लगा।अपराधियों के गोली चलाने पर तेज से बाइक लेकर भाग लगे।स्कार्पियो सवार अपराधियों ने बाइक में धक्का मार दिया।जिससे बाइक के साथ सड़क में गिर गया।सड़क पर गिरने पर कुचलने का भी प्रयास किया गया।व्यवसायी सड़क के बगल खेत होते किसी से तरह से भाग घर पहुँचा।घर पहुँचने पर पुलिस को सूचना दिया।सूचना पाकर पुलिस व्यवसायी के घर पहुँच घटना की जानकारी लिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
