गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के फकीरडीह गांव निवासी रोशनी खातुन नामक एक 18 वर्षीय पीड़िता विवाहिता को दहेज को लेकर उनके सुसराल वाले कर रहे हैं खुब प्रताड़ित कई बार जान से मारने की गई कोशिश विवाहिता मीडिया के समक्ष हुई भावुक. इस संबंध में विवाहिता ने शनिवार की दोपहर 12 बजे मीडिया को बताया कि मेरी शादी 6 माह पूर्व गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव निवासी समीम शाह के 21 वर्षीय पुत्र अफरीदी शाह के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुईं थीं. शादी के एक माह के बाद ही मेरे पति, सास,बेसूर सभी के द्वारा दहेज को लेकर मुझे प्रताड़ित करने के साथ साथ कई बार मारपीट भी की गई. उन्होंने बताया कि मेरे पति द्वारा बुलेट वाहन, सोने की अंगूठी सहित 7 लाख रुपए राशि की मांग की जा रही है. साथ ही साथ मेरे पति का किसी दुसरे औरत के साथ नाजायज संबंध भी बना हुआ है. जिस वजह से मुझे दो बार जान से मारने का प्रयास भी किया गया. इस संबंध में कई बार पंचायती भी कराई गई. लेकिन इसके बावजूद मेरे साथ प्रताड़ित करना बंद नहीं किया गया. वहीं विवाहिता ने प्रशासन से न्याय की मांग की है. विवाहिता के मायके वालों के द्वारा विरोध करने पर उनके पिता के साथ भी मारपीट किया गया है
