भागलपुर बिहार का बाढ़ से पुराना नाता रहा है. एक बार फिर भागलपुर में गंगा ने हर तरफ तबाही मचाई है. लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अब सुल्तानगंज प्रखंड पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है. इतना ही नहीं नेशनल हाइवे को भी अपने जद में ले लिया है. एनएच 80 पर करीब 2 फिट ऊपर पानी बह रहा है. ग्रामीण सड़क पर आ गए हैं.
भागलपुर के अकबरनगर में गंगा का पानी एनएच 80 पर बह रहा है. एनएच पर करीब 2 फीट पानी बह रहा है. वहीं सबौर की ओर एनएच पर गंगा का पानी चढ़ने को बेताब है. निर्माणाधीन पुलिया के दोनों तरफ सड़क पर पानी चढ़ने वाला है. एक तरफ सड़क को बंद कर दिया गया है. वहीं दूसरी और छोटे वाहनों को प्रवेश कराया जा रहा है. जबकि बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. बंगाल, झारखंड से आने वाले बड़े वाहनों को सबौर एनएच 80 होकर प्रवेश पर रोक लगाया गया है. जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है वर्तमान में गंगा यहां खतरे की निशान से 74 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जलस्तर के बढ़ने का ही अनुमान जताया गया है. एनएच 80 का निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारी लगातार स्थितियों का जायजा ले रहे हैं वहीं बड़े वाहनों को रोके जाने के बाद वाहन चालकों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है लेकिन अगर बड़े वाहनों को एनएच होकर प्रवेश कराया जाता है तो स्थिति बिगड़ सकती है अब भवनाथपुर के समीप भी एनएच 80 पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए नहीं तो कभी भी खतरा हो सकता है. जिस तरीके से छोटे वाहन का आवागमन हो रहा है कभी भी खतरा हो सकता है स्थानीय लोग राजू कुमार से बात की गयी तो उसने बताया कि स्थिति काफी खराब है. क्योकि घर मे चूल्हा तक जलना मुश्किल है. छत पर तंबू लगाए हैं. एनएच किनारे घर है जब इस पर पानी आ गया तो हमलोगों का आधा घर डूबा हुआ है. ऐसे में सुखा भोजन सहारा बना हुआ है. सरकार से मदद की आस हैं. लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं कि गयी है
