कलियर विधानसभा के बजुहेड़ी और बेलड़ा गांव को जोड़ने वाली राज्य योजना से बनने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया।यह सड़क काफी समय से खस्ताहाल थी और ग्रामीण लम्बे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे।
पिरान कलियर विधानसभा के बजुहेड़ी ओर बेलड़ा गांव को जोड़ने वाली इंटरलॉकिंग टाइसल से बनने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया।
इस दौरान विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि यह सड़क काफी समय से खराब थी।
इस सड़क का निर्माण राज्य योजना से कराया जा रहा है इसकी लागत करीब 75 लाख रुपए हैं
और यह सड़क बनने से बजुहेड़ी और बेलड़ा गांव के लोगों को आवाजाही में राहत मिलेगी।
