भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड के लालूचक मोहल्ला में बाढ़ का पानी पूरी तरह घुस चुका है, जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि ग्रामीण अपने घर छोड़कर महाशय ड्यौरी में शरण लेने को मजबूर हैं। इस बीच घरों से सामान निकालने के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया बाढ़ के पानी में घुसे मगरमच्छ ने पांच लोगों पर हमला कर दिया। सभी घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में किया जा रहा है, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैं।घटना की जानकारी मिलते ही जदयू के प्रदेश महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) अपर्णा कुमारी सीटीएस मैदान पहुंचीं और पीड़ितों से मुलाकात कर हाल जाना। उन्होंने प्रशासन से बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा और उचित इलाज की मांग की
