स्वर्गीय संतोष महतो की याद में एक दिवसीय भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हारीहरपुर पंचायत अंतर्गत संथालडीह में किया गया। खेल मैदान उत्साह और जोश से गूंज उठा जब कुल आठ टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुँचीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि कपिल सिंह ,राजेश प्रसाद उपस्थित हुए और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलकूद से न केवल युवाओं में अनुशासन और भाईचारे की भावना विकसित होती है, बल्कि समाज में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है।
इस मौके पर प्रसादी महतो, मुकेश जी, विजय महतो, जगेश्वर महतो, रवि टुडु, सूरज, सोहन, सुकदेव, जगदीश, मनोज और रोहित सहित कई ग्रांवासियो ने भी भाग लिया और स्वर्गीय संतोष महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गाँववासियों और खेलप्रेमियों की भारी भीड़ ने मैदान में पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पूरे दिन रोमांचक मुकाबलों के साथ खेल-भावना और स्मृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
