ब्रह्मपुर, ओडिशा — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रह्मपुर–उधना (सूरत)–ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस नए रेल सेवा की शुरुआत का उद्देश्य ओडिशा और गुजरात के बीच रेल संपर्क को और मजबूत करना है।
अमृत भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत यात्रियों को तेज़, अधिक कुशल और आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह कदम केंद्र सरकार की बेहतर राष्ट्रीय कनेक्टिविटी और अधोसंरचना विकास की व्यापक दृष्टि को भी समर्थन देता है।
नई ट्रेन सेवा से क्षेत्रीय व्यापार को प्रोत्साहन, प्रवासी श्रमिकों के लिए यात्रा को आसान बनाने और देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के बीच सांस्कृतिक रिश्तों को मज़बूत करने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहल न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी, बल्कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को भी और प्रबल करेगी।
