धनबाद आईआईटी आईएसएम में बीटेक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद आज फिजिकल रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी की गई.अब संस्थान द्वारा 25 जुलाई को नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा.इनके सुविधा को ध्यान में रखते हुए छात्रों को जैसपर हॉस्टल और छात्राओं को रोजलीन हॉस्टल में ठहराया जा रहा है.बीटेक की कुल 1210 सीटों में से 1191 छात्रों ने अबतक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया.शेष 19 सीटें भी 28 जुलाई तक चलने वाली प्रक्रिया में भर जाने की संभावना है। 25 जुलाई को ओरिएंटेशन प्रोग्राम, 26 जुलाई को दस्तावेज सत्यापन और 27 जुलाई को कैंपस टूर का आयोजन किया जाएगा। 28 जुलाई से नए छात्रों की नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।नामांकन प्रक्रिया को सरल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए आईआईटी प्रशासन ने तकनीकी और मानवीय स्तरों पर मजबूत तैयारी की है। छात्रों और उनके अभिभावकों में संस्थान में प्रवेश को लेकर उत्साह देखा गया। कैंपस में विभिन्न बैंको के द्वारा लोन मेला का भी आयोजन किया गया.
