बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के सुभाष चौक, नया बाजार के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब राजकमल स्कूल की बस ने सड़क सड़क पार कर रहे दोनों युवकों को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस बाजार के पास खड़ी थी अचानक बस चलने से दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क से हटाया और पुलिस को सूचना दी। घायलों की पहचान मुन्ना कुमार जो झारखंड के गोड्डा जिले के निवासी हैं, और जावेद अंसारी जो बिहार के रहने वाले हैं, के रूप में की गई है। जावेद और मुन्ना अपनी मां के साथ नया बाजार क्षेत्र में एक होटल में रुके थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक खाना खरीदकर लौट रहे थे, तभी राजकमल स्कूल की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में मुन्ना को सिर और घुटने में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि जावेद के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मुन्ना की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सूचना पाकर बैंक मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
