झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग का स्थिति इन दिनों बरसात में देखने लायक बना हुआ है।जगह जगह सड़कों पर आपको गढ्ढे नजर आएंगे, जो दुर्घटनाओं को दे रहा आमंत्रण । सड़क किनारे पाइप लीक होने के कारण और भी बढ़ता जा रहा है। जिससे आने जाने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। छोटी मोटी घटनाएं दो चक्का वाहनों के साथ देखने को मिलता है। बताते चले कि नुनूडीह स्थित विद्युत कार्यालय के निकट सड़क पर नगर निगम का पाइप लीक हो जाने के कारण सड़को पर पानी बह रहा था जिस कारण सड़को की स्थिति खराब हो गई थी।जिसकी सूचना पर मजदूरों के द्वारा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है। जिससे और भी स्थिति भयानक हो चुका है।लेकिन इस ओर न ही किसी प्रतिनिधि न किसी समाजसेवी का ध्यान है। वहीं इस बारे में स्थानीय निवासी महावीर महतो ने बताया कि विगत कई महीनों से पाइप लीक होने के कारण यहां से पानी सड़क पर बह रहा था।जिसकी सूचना पर बनाने के लिए गड्ढा खोद कर लगभग 15दिनों से छोड़ दिया गया है वही रवि महतो ने बताया स्कूल जाने वाले को बहुत दिक्कत होती है जो और भी जान लेवा हो चुका है । इसका जिम्मेदार कौन होगा।”
