जिससे चालक भी करेंट के चपेट में आ गया और गाड़ी पर चालाक मूर्छित हो गया ।जिसे आसपास के स्थानीय लोगो ने समीप के अस्पताल सी एच सी ले गए। जहां चालक का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।जो खतरे से बाहर बताया जाता है।
वही इस बारे में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की अचानक कंटेनर बिजली तार के चपेट में आ जाने से पूरी कंटेनर में करंट आ गया था।जिस कारण यह घटना घटी है। बिजली विभाग की लचर पच् व्यवस्था के कारण बिजली की तार सड़को पर लटका रहता है।
वही कंटेनर चालक लखनऊ निवासी मनोज वाजपेई ने बताया की कलकत्ता से में गाड़ी लोड ले कर इस रस्ते भौंरा जा रहा था।सुबह का समय था चाय की दुकान देख चाय पीने के लिए गाड़ी साइड कर खड़ा करना चाहा उसी दौरान तार के चपेट में आ गया।जिससे पूरी गाड़ी लपेटे में आ गई मै भी मूर्छित हो गया था।पास के लोगो ने मुझे अस्पताल ले आए है।
