विदाई समारोह का किया गया आयोजन नम आंखों से सभी ने अंचलाधिकारी रमेश रविदास को दी विदाई दी. इस मौके पर मंच पर उपस्थित निरसा प्रमुख आशा देवी निरसा वीडियो इंद्रलाल एवं निरसा प्रखंड के कर्मचारी व विभिन्न पार्टी के नेता उपस्थित थे। माड़मा पंचायत के पंचायत समिति ने कहा कि हमारे कंचनडीह बस्ती में जमीन माफिया की नजर पड़ी थी उसे निरसा अंचल अधिकारी रमेश रविदास ने मुक्त कराया प्रमुख आशा देवी ने कहा कि रमेश रविदास मिलनसार व्यक्ति थे वह अपने कार्य को बहुतखूबी से कार्य करते थे।निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ने कहा कि उनके आने के बाद विधानसभा चुनाव होने के क्रम में हम लोगों ने दोनों अधिकारी मिलकर बेहतर कार्य किया और मिसाइल कायम करने का काम किए। अक्सर देखने को मिलता था कि प्रखंडों में वीडियो और CO में पटरी नहीं खाते थे। मगर हमने निरसा में दिखाया कि एक जूठता होने के कारण निरसा प्रखंड में अच्छी कार्य किया गया है।
