धनबाद जिला के थोक सोना कारोबारी के कार्यालय में जीएसटी की टीम ने दबिश दी है।बैंक मोड़ शांति भवन में साकेत भवानीया के कार्यालय में जीएसटी की टीम ने दबिश दी है।शांति भवन में 5th फ्लोर पर स्थित है श्री संताई इन्वेस्टमेंट के नाम से कार्यालय है।जहाँ टीम छापेमारी की है।
जीएसटी की टीम जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार साकेत भवानीया सोना का थोक विक्रेता कारोबारी है।जो धनबाद के अधिकांश स्वर्ण व्यावसायी को ज्वेलरी की सप्लाई का काम करता है।
वितीय लेन देंन से मामला जुड़ा है।हालांकि
जीएसटी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है।
