धनबाद रेल मंडल अंतर्गत फुलवारटांड़ स्टेशन जहाँ कोरोना काल के बाद पुनः आज से धनबाद राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ हो गया है।आज फुलवाटांड़ स्टेशन पर गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी और धनबाद सांसद ढुलू महतो ने संयुक्त रूप से हरी झंड़ी दिखाई।इस अवसर सांसदों ने पर ट्रेन के चालक को पुष्पगुच्छ देकर और मिठाई खिलाकर उनका अभिनन्दन किया। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय मौजूद रहे। एक तरफ जहाँ सांसद सीपी चौधरी और सांसद ढुलू महतो ने रेल मंत्रालय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बंद अन्य ट्रेनों का भी ठहराव को लेकर मंत्रालय से आग्रह किया जाएगा जो यहाँ नही रुक रही है।ताकि देश के सुदूर क्षेत्रों से इस क्षेत्र को भी जोड़ा जाए। वहीँ स्थानीय लोगों में भी इस सुविधा को लेकर हर्ष का माहौल है। बताते चलें कि रेल मंत्रालय द्वारा धनबाद- राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस,दोनोँ राँची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस और राँची-गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया गया है जो आज शनिवार से ही प्रभावित है। बाघमारा प्रखण्ड मुख्यालय से काफी नजदीक होने से आमजनों को सीधे तौर पर सुविधा प्राप्त होगी।
