धनबाद जिले के तेतुलमारी शक्ति चौक में आयोजित शहीद शक्तिनाथ महतो के 77वें जयंती समारोह के दौरान टुंडी जेएमएम विधायक सह सचेतक मथुरा महतो सहित जेएमएम जिला कमिटी ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दिया है।सभी लोगो ने 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया।साथ शिक्षा मंत्री की मौत होने की बात कह शक्तिनाथ महतो के जयंती समारोह को स्थगित कर दिया।श्रद्धाजंलि में विधायक के साथ साथ जिला अध्यक्ष लख्खी सोरेन,सचिव मनु आलम,प्रवक्ता नीलम मिश्रा अन्य उपस्थित रहे।
हर साल की तरह इस साल भी शहीद शक्तिनाथ महतो की जयंती समारोह शक्तिचौक में आयोजित किया गया था।
जिसमें उनके पारिवारिक सदस्यों सहित कई आगंतुकों ने शहीद शक्तिनाथ जी के आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।इस क्रम में टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा महतो ने भी श्रद्धांजलि दी।
इसी दरमियान सभा को सम्बोधित करते हुए मथुरा महतो ने यह सूचना दी कि झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया।साथ ही इस कार्यक्रम को स्थगित करने की भी घोषणा की।साथ ही शिक्षा मंत्री सहित झारखण्ड के सभी शहीदों के लिये 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया।
मथुरा महतो ने कहा कि शिक्षा मंत्री का मौत दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया।इससे वह और पूरी पार्टी दुःखी है।इसलिये शक्तिनाथ महतो के जयंती के मौके पर आयोजित समारोह को स्थगित किया जाता है।
