जिसमें एक लोहे के पाइप लदा हुआ ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया आसपास के लोगों ने बताया कि निरसा में पेयजल आपूर्ति के चल रहे कार्य में लोहे की पाइप की ढूलाई ट्रैक्टर से की जा रही है इसी क्रम में लोहे की कई सारी पाइप से लदा हुआ एक ट्रैक्टर जब गोपालगंज मोड़ से निरसा की तरफ आ रहा था इसी दौरान मोड पर ही अनियंत्रित होकर पलट गया और इस पर सवार तीन लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना इतनी भयावह थी की ट्रैक्टर के परखचे उड़ गए और वही उसे पर सवार चालक तथा दो सह चालक काफी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के नीचे पड़े रहे इसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना निरसा पुलिस गस्ती दल को दी तथा साथ ही एन एच ए आई के एंबुलेंस को भी इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंचे निरसा गस्ती दल ने स्थिति को संभाला तथा कुछ देर बाद पहुंचे एंबुलेंस पर तीनों घायलों को लाद कर धनबाद के पीएमसीएच भेजा गया घायल तीनों लोगों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है पर इस दौरान पूरे घटनाक्रम में जहां एक मूल विषय चर्चा का विषय बना कि इस तरह की सड़क हादसे होने के बाद पहले जहां घायलों को लेकर तत्काल निरसा रोड किनारे स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाता था जहां उनकी प्राथमिक उपचार करने के बाद धनबाद भेजने का काम होता था वही निरसा के स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के बाद अब इन घायलों को विषम परिस्थिति में भी सीधे धनबाद भेजने के अलावा कोई विकल्प किसी के पास नहीं है जिसका कारण यह है कि काफी गंभीर स्थिति में रहे घायल को किसी भी तरह की प्राथमिक उपचार नहीं मिल पा रही है और 1 घंटे का रास्ता तय कर उसे धनबाद जाना पड़ रहा है जिससे उसकी जान काफी हद तक जोखिम में बनी रह रही है निरसा के स्वास्थ्य केंद्र को पांडरा मोड़ ले जाना किस हद तक सही है यह अपने आप में अभी तक एक चर्चा का विषय बना हुआ है काफी गंभीर रूप से भी घायलो के परिजनों के पास सीधे धनबाद जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है l
