गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चार पहिया वाहनों से कुल 291 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।मामले में नवल कुमार और मोहम्मद फारूक नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की यह बड़ी खेप अमरपुर-भागलपुर रोड से होते हुए बायपास फोरलेन के रास्ते नवगछिया की ओर ले जाई जा रही है।तत्काल हरकत में आई पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों गाड़ियों को रोका और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर ली।इस पूरे मामले की जानकारी भागलपुर विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर साझा की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है
