संख्या-12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जो दिल्ली से बलिया होते रक्सौल जाने वाली ट्रेन में एक संदिग्ध युवक मोहम्मद मुस्तफा पुत्र- मोहम्मद कुनकुन निवासी-कोटिया वार्ड नम्बर-9 थाना-खजौनी जिला-मघुबनी बिहार के पास से ग्रीन कलर का बड़ा बैग से 53 लाख 96 हजार 5 सौ रुपया कैश एक जनरल बोगी से बरामद किया GRP पुलिस ने लिया हिरासत में जिसके बाद स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। इस मामले पर जीआरपी के CO ने मीडिया से बताया। जिसकी जाँच में जुटी हैं राजकीय रेलवे पुलिस।
