– कड़ी मशक्क़त के बाद पुलिस और गोताखोरों ने दोनों युवकों को ढूंढ निकाला
– शव मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, रो रो कर हुआ बुरा हाल
– एक ही बाइक पर सवार होकर नाले को पार करने की कोशिश में हुआ था हादसा
– हादसे में एक युवक ने बाइक से कूदकर बचाई थी अपनी जान
– एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक जुगैल क्षेत्र में आये थे घूमने
– मिले शव की पहचान थाना घोरावल भरकना निवासी
दिनेश (19) पुत्र लालजी अंकित (18) पुत्र इंद्रजीत के रूप में हुई
– नाले में बहे बाइक को भी किया गया बरामद
– पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
– जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरहरि के टोला चकदहिया में परेवा नाला में बाइक सहित बहे युवकों का मामला।
