कलियर: शबनम अंजुम ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र
नसीम संदीप की रिपोर्ट
कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शबनम अंजुम ने आज अपने पति और समर्थकों के साथ रुड़की पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर शबनम अंजुम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पहले भी कलियर नगर पंचायत के वार्डों से सभासद रह चुकी हैं। इस बार वह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में हैं।
उन्होंने बताया, “मैं एक शिक्षित महिला हूं और जानती हूं कि कैसे क्षेत्र में विकास लाया जा सकता है। यदि जनता मुझे मौका देती है, तो मैं नगर पंचायत क्षेत्र में विकास की जो भी कमी है, उसे दूर करूंगी और एक नया रिकॉर्ड स्थापित करूंगी।”
शबनम के पति अकरम साबरी ने भी उनकी क्षमताओं पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा, “शबनम ने एलएलबी की पढ़ाई की है और मैं विश्वास करता हूं कि शिक्षित और युवा महिला को ही जनता जीताकर नगर पंचायत क्षेत्र में बेहतर विकास के रास्ते खोलने का काम करेगी।”

