
रिपोर्टर: रणजीत सिंह भिंडर
रामनगर टपरा स्थित बनसत्ती माता के स्थान के पास के गन्ने के खेत में एक अधखाया हुआ शव मिला, जो पिछले पांच दिनों से लापता कन्हैया पुत्र बृजकिशोर रामनगर निवासी थाना हजारा, जिला पीलीभीत का था। शव की शिनाख्त कन्हैया के रूप में हुई, जो रविवार शाम को गन्ने के खेत में पाया गया।
कन्हैया पांच दिन पहले अपने खेत में काम करने के लिए घर से निकला था, लेकिन उस दिन के बाद वह लापता हो गया था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी और बाघ के हमले में उसकी मौत होने की आशंका जताई थी।
गांव की महिलाएं जब चारा लेने के लिए खेत में गईं, तो उन्होंने शव को देखा और शोर मचाया। इसके बाद, गांव के लोग एकत्रित हुए और ग्राम प्रधान एवं पुलिस को सूचित किया।
ग्राम प्रधानपति सत्यप्रकाश सिंह ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, और तत्पश्चात हजारा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस और वन विभाग की जांच जारी है, और बाघ के हमले की आशंका पर विचार किया जा रहा है।
